17 मई के बाद रायपुर में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन!

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश के हॉटस्पॉट रायपुर व दुर्ग में चौथे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक लगाया गया है, जिसमें कुछ रियायतें भी दी गई है। वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में 11, 12 व 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। राजधानी रायपुर व दुर्ग जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। यहां तेजी से सुधार हो रहा है। वहीं जांजगीर-चांपा जैसे छोटे शहरों से संक्रमण के मामले अभी भी आ रहे हैं। संभावना जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर में लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जाएगा। तीसरे चरण का संक्रमण फैलने से बचाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन को लेकर जो अफवाह फैली हुई है। उसे मिटाकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

आपको बता दें कि पिछले 9 अप्रैल से प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। 26 अप्रैल से 17 मई तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन में रियायतों को शामिल किया गया है। पिछले लंबे समय से बंद की मार झेल रही जनता अब आर्थिक रूप से असहाय महसूस करने लगी है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार अब लॉकडाउन लगाने के फिराक में नहीं है। राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन व कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक करेगी।

Exit mobile version