रायपुर में लोको पायलट के साथ लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. ऑन ड्यूटी लोको पायलट के साथ लूट के मामले में आरपीएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये पूरी कार्रवाई रायपुर रेल मंडल संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई है.

पूरा मामला दरअसल ऐसा है कि 17 दिसंबर को ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी ललित कुमार साहू लोको पायलट टिटिलागढ़ जो गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस में जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 6 के पास बाहर स्थित लॉबी रूम गुढियारी साइड गए थे. लॉबी रूम के बाहर 4 बदमाशों के द्वारा उनके साथ मारपीट कर, मोबाइल,पर्स नगदी छीनकर लूट कर भाग गए.

मारपीट करने से रेल कर्मचारी का होठ, छाती में चोट लगी और इलाज के रेलवे हॉस्पिटल WRS कॉलोनी में भर्ती किया गया. इस संबंध में गुढियारी थाना रायपुर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया और आज दिनांक 18-12-22 को समय 09.20 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व में लूट में संलिप्त 3 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा. जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उसमें रेशम गरुड़ पिता स्व. नवी गरुड़ , उम्र-20 साल, निवासी- खाल बाड़ा, शिव मंदिर के पास, थाना गुढियारी , जिला- रायपुर (छ ग), किशन महानंद पिता कुलमणि महानंद उम्र 21 साल, पता जनक बाड़ा, गुरु नानक चौक के पास, थाना गंज,जिला- रायपुर (छ ग) और झम्मन साहू पिता धनेश साहू,उम्र 21, पता समता कॉलोनी, अर्जुन नगर, अशोका पब्लिक स्कूल के सामने, थाना आजाद चौक जिला- रायपुर (छ ग) शामिल है. बता दें कि इन आरोपियों के खिलाफ गुढियारी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक – 526/2022 धारा- 394,294,323,32 IPC के खिलाफ मामला दर्ज है.

Exit mobile version