नगर सैनिक के घर 45 हजार नगद के साथ सोने चांदी के जेवरात की लूट

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर केशोडार में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नगर सैनिक के घर में घुसकर रिवाल्वर नुमा हथियार दिखाकर नगद राशि और सोने चांदी के जेवरात लूट कर प्रार्थी के पीठ चाकू से हमला कर घायल कर दिए। घटना की जानकारी सुबह सिटी कोतवाली में दिया गया,वही जानकारी मिलते एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक कोतवाली प्रभारी कृष्णकुमार जांगड़े,आरक्षक अंगद राव व पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर कर छानबीन करते हुए मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 394,457,506,34 कायम कर पता तलाश किया जा रहा है।

वही घटना की रिपोर्ट प्रार्थी भोजराम गढ़िया द्वारा दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार शुक्रवार देर रात बारह से एक बजे के बीच तीन नकाबपोश व्यक्ति उसके घर पहुंचे और अपने साथी की तबीयत खराब होने के चलते पानी की मांग किए,जिससे प्रार्थी नगर सैनिक भोजराम गढ़िया घर का दरवाजा खुलवाए और रिवाल्वर नुमा हथियार से डराते हुए चाकू से हमला कर प्रार्थी के घर से लगभग 45 हजार रुपए नगद के साथ सोने चांदी के जेवरात को लूट कर भाग निकले।घटना की रिपोर्ट प्रार्थी भोजराम गढ़िया द्वारा सिटी कोतवाली में सुबह दर्ज कराया गया वही थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े ने बतलाया पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश किया जा रहा है बहुत जल्द आरोपी पुलिस की हिरासत में होगा

Exit mobile version