राजेन्द्र नगर इलाके में मुंशी के आंख में मिर्च पाऊडर डालकर लूट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर से लूट की एक नई वारदात सामने आई है। राजेन्द्र नगर इलाके में स्पंज आयरन के मुंशी के आंख में मिर्च पाऊडर डालकर लूट की गई है। मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजेन्द्र नगर इलाके में स्पंज आयरन के मुंशी के आंख में मिर्च डालकर लूट बदमाश दो बाइक में सवार होकर काफी देर से मुंशी का पीछा कर रहे थे।

बदमाशों में चार लोग शामिल थे, प्रार्थी का नाम मन्नू लाल पटेल अपने वेतन के पैसे लेकर घर जा रहा था। जैसे ही बदमाशों को मौका मिला मुंशी के आंख में मिर्च डालकर पैसों से भारा बैग लूटकर भाग निकले। प्रार्थी मन्नू लाल पटेल अपने वेतन के पैसे लेकर घर जा रहा था। उसी दौरान ये वारदात हुई। जिसके बाद मुंशी ने इस बात की शिकायत न्यू राजेन्द्र नगर थाना में की पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।