कट्टा दिखाकर धान ब्रोकर से लाखों की लूट, आंख में मिर्च डालकर हुए फरार

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा. जिले में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद रोड में धान ब्रोकर के साथ सुबह करीब साढ़े दस बजे कट्टा दिखाकर उससे 6 लाख 60 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज का निरीक्षण किया. जिसमें नीले रंग की शर्ट और हेलमेट पहनें दो युवक बाइक से आए. इसके बाद ब्रोकर की दुकान के अंदर घुसकर उसकी आंख में मिर्च पावडर छिड़क दिया. फिर कट्टा दिखाकर बैग में रखे 6 लाख 60 हजार रुपये लुट कर फरार हो गए.

लूट के इस मामले में अकलतरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद से पलिस ने जिले के सरहदी इलाकों में नाकाबंदी कर दी है.

Exit mobile version