लूटने निकले थे पर बात नहीं बनी तो चोरी की घटना को दिया अंजाम, सभी आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। यह मामला रायपुर के कबीर नगर थाने का हैं। 31 जूलाई को रिंग रोड पर लूटपाट की नीयत से आधी रात को घूम रहे आरोपियों के हाथ जब कोई शिकार नहीं लगा तो उन्होने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पर कहते हैं ना चोर कितना भी शातिर क्यों ना हो एक ना एक दिन सलाखों के पीछे पहुंच ही जाता है। इस मामले में भी यही हुआ, घटना कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गए। मामला कुछ यूं है। 31 जुलाई की रात रिंग रोड नंबर दो स्थित नेशनल टायर गेराज में चोरी हो गई। चोर दूकान में रखें चार मोबाइल चुराकर भाग गए। जिसकी रिपोर्ट दुकानदार ने तीन अगस्त को कबीर नगर थाने में किया।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया। जांच के दौरान चोरी गए मोबाइल में से एक मोबाइल एक्टिव मिला तो उसे ट्रेस करते करते पुलिस धरसीवां स्थित एक मोबाइल दूकान पहुंचीं। जिसे जफर खान संचालित करता था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो उसने मोबाइल बेचने वाले का हुलिया बताया। उसके आधार पर पुलिस न्यू चंगोराभाठा निवासी पंकज आशवानी तक पहुंची, तब जाकर इस घटना से पर्दा उठा। पुलिस ने जब कड़ाई से पुछताछ किया तो उसने ईदगाह भाटा निवासी शेख शाहरुख, छोटू उर्फ शेख खान, यश मिश्रा,मिर्जा अयाज बेग, के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम करना कबूल किया। टीआई एल पी जायसवाल के मुताबिक शेख शाहरूख, छोटू और यश आदतन बदमाश है। इनके खिलाफ हत्या, मारपीट, लूटपाट जैसे मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से चोरी का मोबाइल, चाकू व वाहन जब्त किया हैं, और चोरी कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।