साढ़े 3 लाख रुपये के साथ प्रेमी युगल गिरफ्तार, दुकान में की थी चोरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दुकान से नगदी रकम 350000/रूपये चोरी करने वाले युवक-युवती को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक दुकानदार नरेश कुमार लुल्ला द्वारा थाने में रिर्पोट दर्ज कराई कि दिनांक 22.05.21 को दुकान में रखे 3,50,000/रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी किया गया. प्राथी कि रिर्पोट पर अपराध पजीबद्ध किया गया। जिसके बाद पुलिस को पतासाजी के दौरान घटना स्थल के कार्यरत कर्मचारीयो पर निगाह रखी गयी दुकान में कार्यरत विशाल रायदेव के द्वारा घटना दिनांक के बाद से अधिक खर्च करना पता चलने पर संदेह के आधार पर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी महिला मित्र नेहा निर्मलकर के साथ मिलकर दुकान से रकम चोरी किया गया है. और चोरी के रकम को आपस में बांट लिये आरोपी विशाल रायदेव के कब्जे के नगदी 1,00,000/रूप्ये एंव आरोपी नेहा निर्मलकर के कब्जे से 50,000/रूप्ये और चोरी के रकम से खरीदे मोबाईल 01 नग फ्रीज 01 नग एंव कपड़े एंव जुते कुल लगभग 2,00,000/रूप्ये जिसमें 1,50,000/रूप्ये नगर एंव लगभग 50,000/रूप्ये का सामान बरामद किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

c

आरोपी -01 विशाल रायदेव पिता राजेश रायदेव उम्र 20 साल साकिन महाशक्ति वार्ड झुलेलाल नगर भाठापारा थाना भाठापारा बलौदाबाजार हाल हीरापुर गुरूद्वारा के पास थाना आमानाका जिला रायपुर

02. नेहा निर्मलकर पिता कौशिक निर्गलकर उग्र 21 साल साकिन लोधीपारा जिला अस्पताल के पीछे थाना पंडरी जिला रायपुर

Exit mobile version