बिलासपुर एसपी प्रशांत ने मोबाईल नम्बर सार्वजनिक कर नशा के खिलाफ छेड़ा अभियान, थानावार पकड़े गए नशे के सौदागर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है एसपी के कड़े तेवर के बाद बीते कल से नशे का कारोबार करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध थानावार कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में कोयला हुक्का बार सहित नशीली टेबलेट्स, इंजेक्शन्स एवं अवैध शराब व गांजा बेचने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े है नशा के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहना पुलिस अफसर ने बताया है ।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में जिले के सभी थानों के द्वारा नशे का सामान बेचने वाले एवं नशा करने वालों के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की गई है
इसी तारतम्य में थाना तारबाहर के पुराना बस स्टैंड स्थित कोयला हुक्का बार में नशीला हुक्का युवाओं को पीने को दिया जा रहा था जिस पर देर रात छापामार कार्यवाही की गई । दबिश के दौरान कोयला हुक्का बार में 04 युवक हुक्का पीते हुए पाए गए। तारबाहर पुलिस ने सभी के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत मामला कायम करते हुए हुक्का बार के मेनेजर हर्ष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है ।


थाना कोटा में अप क्र 385/21 धारा 34 व आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है अवैध शराब बेचने वाले आरोपी रामानंदी केशरवानी पिता सेवालाल 55 वर्ष , सुमित कुमार केशरवानी पिता दुर्गा प्रसाद 25 वर्ष दोनों निवासी फ़िरंगीपारा कोटा से 48 नग180 ml वाली देशी प्लेन शराब कुल 8.64लीटर ,जुमला कीमत 4800रुपये व अप क्र 386/21धारा 34 (1)क आबकारी अधिनियम के तहत सामान 3 नग देशी शराब 180 ml,1 नग विदेशी शराब 180 ml वाला ,बिक्री रकम 570 रुपये जब्त किया गया है। थाना कोतवाली में 1.अप. क्र.164/21-धारा 21-22नारकोटिक्स अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही में आरोपी रतनलाल मधुमटके, उम्र 44 वर्ष, निवासी करबला से 15 REXOGESIC AMPOULE में 2ml भरा हुआ 16 नग AVIL में 10ml भरा हुआ 6 नग AVIL AMPOULE में 2ml भरा हुआ, निडिल+सुई 100 नग, 28 नग AVIL(10ml) की खाली शीशी बिक्री रकम नगदी 3080 रूपये जप्त किया गया है

थाना सरकंडा में
अप. क्र.731/21-धारा 20( बी) नार्कोटिक्स अधिनियम
आरोपी-राजू सोनकर,21 वर्ष, निवासी बंगालीपारा कालीबाड़ी सरकंडा से 3kg 250gm कुल 16000 रु कीमत का गांजा जब्त किया गया है। थाना सिविल लाइन में आरोपी सर्वेश मनहर कोंदा 24 वर्ष निवासी जरहाभाटा मिनीबस्ती से 1170 नग NITROSUM 10 tablet क़ीमती 5342 रुपए व नगद 6590 जब्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध अप क्र – 609/21 u/s 21,22 नार्कोटिक्स अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।

नशा के कारोबार व अन्य अपराध की सूचना देने एसपी प्रशांत अग्रवाल ने अपना व अन्य विभागीय नम्बर सार्वजनिक करते हुए बिलासपुर नता से अपील करते हुुुए
कहा है कि इस संबंध में किसी तरह से सूचना प्राप्त होती है तो बिलासपुर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479193099 पर या 9479193002, 9479193003, 9479193006 पर या पुलिस अधीक्षक के नंबर 9479193001 पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं । सूचना उपरांत तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।

Exit mobile version