छेरीखेड़ी के पास एलपीजी गैस कैप्सूल व डंपर में जोरदार भिड़ंत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके में एक सड़क दुर्घटना हुई है। यहां छेरीखेड़ी ब्रिज के ऊपर एलपीजी गैस कैप्सूल और डंपर वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में कैप्सूल का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल ड्रायवर का नाम रवि साव है जो झारखंड के गिरीडीही का रहने वाला है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एलपीजी गैस कैप्सूल वाहन लेकर ड्रायवर जबलपुर से मंदिर हसौद एचपी डिपो जा रहा था। इस बीच छेरीखेड़ी में उसने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी।

तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस वाहन के साथ मौके पर पहुंची और घायल ड्रायवर को अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे के बाद यातायात भी थोड़ी बाधित रही जिसे दुरूस्त कर लिया गया है।