हाथरस कांड की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य हैं डीआईजी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. उन्नाव में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों की सहायता से डीआईजी की पत्नी पुष्पा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह 36 साल की थीं.
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. आत्महत्या की वजह क्या है यह अभी साफ नहीं हुआ है, मगर पुलिस जांच में जुटी है. जल्द कार्रवाई कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
आपको बता दें कि डीआईजी उन्नाव में तैनात हैं. इसके अलावा हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके की युवती की सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में चंद्र प्रकाश बतौर सदस्य हैं.