मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ दौरे पर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ मोहन हवाई मार्ग से दोपहर तीन बजे डोंगरगढ़ चंद्रगिरी हेलीपेड पहुंचेंगे। वे डोंगरगढ़ स्थित आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद देवी बम्लेश्वरी के भी दर्शन कर सकते है।

सीएम डॉ मोहन यादव दोपहर.12.10 बजे रायपुर में एकात्म परिसर जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2.10 बजे कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.45 डोंगरगढ़ में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।शाम 4.40 बजे मानस भवन दुर्ग में यादव समाज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगे।

Exit mobile version