मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ से आवागमन पर लगाई रोक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है। जिसके चलते महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को लेकर आदेश जारी कर दिया है। बीते 24 घंटों में 93,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में 513 मौतें हुई हैं। जबकि महाराष्ट्र में कल 49,000 से ज्यादा मामले सामने थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र बॉर्डर को सील कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ से आवाजाही पर रोक लगी रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है। ऐसे में हमने फैसला लिया है कि मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा को सील किया है। छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

Exit mobile version