महासमुंद जिले में आज अब तक 38 पॉजिटिव की पुष्टि

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। सोमवार को जिला महासमुंद से 36 लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिले के आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सर्वाधिक 25 महासमुंद से है। बसना से 8, बागबाहरा से 4 और एक पिथोरा से कोरोना पॉजिटिव की जाँच रिपोर्ट आयी है। इनमें 15 महिलायें कोरोना से पीड़ित पायी गई है। आज की कोविड जाँच रिपोर्ट में 4 साल के बालक भी भी जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। तो वहीं 62 साल की महिला भी पॉजिटिव है।

Exit mobile version