महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मिली एनएमसी की स्वीकृति, इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। महासमुंद मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा 100 सीटों की अनुमति मिल गई है. इसके साथ अब इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

मेडिकल कॉलेज महासमुंद को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के नार्म्स के मुताबिक आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की पहल की गई. जिससे एनएमसी ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज महासमुंद को सौ सीटों के लिए मान्यता दी गई है. इस स्वीकृति के बाद अब इसी सत्र से कॉलेज में अध्यापन कार्य शुरू हो जाएगा. इस उपलब्धि पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं.

Exit mobile version