महिला के पेट में चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र के गेरवाघाट स्थित अटल आवास में रुपए के लेन-देन को लेकर उपजे विवाद के बाद एक बुजुर्ग ने महिला के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पड़ोस की एक अन्य महिला पर भी चाकू से हमला कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक अटल आवास गेरवाघाट निवासी शेषनारायण (65) शनिवार की दोपहर मोहल्ले के ही उमा यादव के घर गया था। यहां रुपए के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। तैश में आकर शेषनारायण ने अपने पास रखे चाकू उमा यादव के पेट में घोंप दिया। यह देख उमा के घर के बाजू में रहने वाली गौरी चौहान बीच-बचाव करने पहुंची। मगर चाकू से हमला कर उसे भी शेषनारायण ने घायल कर दिया। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो सीएसईबी चौकी में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घायल गौरी चौहान को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने उमा यादव के हत्या के आरोपी शेषनारायण को गिरफ्तार कर लिया है।