महिला पंचायत सचिव की दिनदहाड़े हत्या

Chhattisgarh Crimes

तखतपुर। बिलासपुर जिले में महिला पंचायत सचिव की घर में ही हत्या कर दी गई. आज सुबह महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही बंद कमरे में लाश बरामद हुई है. महिला सचिव के शरीर में चोट के निशान है और हाथ की चूड़ियां टूटी मिली है. घटना स्थल से उसका मोबाइल भी गायब है. महिला कल ही अपने मायके से तीजा मनाकर घर लौटी थी. पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कर रही है.

पूरा मामला सकरी थाना इलाके के उसलापुर गुप्ता कॉलोनी का है. मृतिका की पहचान 45 वर्षीय महिला चंदना डडसेना के रूप में हुई है, जो कि मुंगेली के पथरिया ब्लॉक के चुंचुनिया पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ थी. महिला की एक 18 साल की लड़की है और दो साल पहले ही पति की मौत हो चुकी है.

जिस वक्त यह घटना घटी उसकी बेटी घर से बाहर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ कोटा घूमने गई थी. कोटा से आने के बाद अपने नानी के यहाँ रुक गई. जिसके बाद उसने अपनी माँ चंदना को फोन किया, तो मां ने फोन नहीं उठाया. सुबह फिर फोन नहीं उठाने पर पड़ोसी को घर पर जाने कहा. घर पहुंचकर पड़ोसी ने देखा कि महिला की लाश बिस्तर में पड़ी हुई है. उसने तुरंत इसकी सूचना उसकी बेटी को दी कि तुम्हारी मां की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव ने कहा कि पहली नजर में मामला हत्या करना प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल परिचित और परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.