महुआ पेड़ में आग लगाने से पक्की सड़क के बीचो-बीच गिरा आवागमन बाधित

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम।

मैनपुर। रायपुर देवभोग पक्की सड़क मार्ग झरियाबाहरा वन नर्सरी के समीप किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महुआ पेड़ मे आग लगा देने के कारण
विशालकाय पेड़ पक्की सड़क के बीचो-बीच गिर जाने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई है। एक तरफ तो पूरे जंगलों में महुआ बीनने वालों एवं शरारती लोगों के द्वारा आग लगा दी गई है।वही सड़क किनारे लगे पेड़ों में भी आग देते हैं। आज इमरजेंसी गाड़ी वहीं पर जाम में फंसा हुआ है। फिलहाल हल्का पटवारी वासुदेवकरण मौर्य एवं नरेश ध्रुव मौके पर मौजूद हैं।

Exit mobile version