नौकरानी ने 25 लाख के जेवरात पर हाथ किया साफ, जेवेलर्स संचालक ने दर्ज करवाई रिपोर्ट, नौकरानी अब चढ़ी पुलिस के हत्थे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के टैगोर नगर स्थित घर में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। बता दें कि धर्म ज्वेलर्स के संचालक राजेश कुमार नेमानी के घर काफी लंबे अरसे से नौकरानी चोरी की वारदात को अंजाम देती आ रही थी।

नेभानी ने पुलिस को बताया कि नौकरानी जोगेश्वरी उर्फ पिंकी ने कुल 25 लाख रुपए कीमत की करीब 400 ग्राम सोने के जेवरात चोरी किये है। जेवेलर्स संचालक नेभानी ने कोतवाली थाना पहुँच घर की नोकरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जोगेश्वरी उर्फ पिंकी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।