मैनपाट के टाइगर प्वाइंट पर बड़ा हादसा, 3 युवक खाई में गिरे

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में दुर्गम पहाड़ी वाले इलाके मैनपाट में हादसे की खबर मिल रही है। यहां टाइगर प्वाइंट पर 3 युवक 100 मीटर खाई में गिर गए हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर 108 और 112 की पहुंची है।
जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर की बताई जा रही है। वहीं अभी पता नहीं चल पाया है कि एक साथ 3 युवक खाई में कैसे गिर गए। फिलहाल चारों युवकों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इधर खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें कि अंबिकापुर का मैनपाट इलाका पूरी तहर से पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है। लोग अक्सर मनोरम वादियों का लुफ्त उठाने के लिए यहां आते हैं।

Exit mobile version