नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ कीमत की 117 किलो चरस बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर। देश मे नशे का करोबार किस तरह पैर पसार रहा है इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण आज सामने आया है। एक टोल नाके पर चेकिंग के दौरान नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 करोड़ कीमत की 117 किलो चरस बरामद की है। साथ ही टोल नाके से 5 तस्कर भी गिरफ़्तार किए गए हैं।

नरसिंहपुर पुलिस और इंदौर नारकोटिक्स टीम को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर गिरोह के सात सदस्यों को 117 किलो चरस के साथ गिरफ़्तार किया गया, पकड़ी गई चरस की कीमत अंतर्रष्ट्रीय बाजार में सात से दस करोड़ बताई जा रही है, तस्करों से दो गाड़ियाँ जप्त की गई हैं जिसमें छिपा कर चरस हशीश को नेपाल बार्डर से तमिलनाडू ले जाया जा रहा था।

इंदौर नार्कोटिक्स और नरसिंहपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नेशनल हाइवे से आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया, सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है जहां पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, चूंकि मामला अन्तर्राष्ट्रीय तस्करी से जुड़ा है इसलिए आरोपियों की पहचान फिलहाल पुलिस छिपाए हुए है, नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले चार आरोपी तमिलनाडु और तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं।

Exit mobile version