जिला अस्पताल के बड़े डॉक्टर पर रेप का आरोप

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। अंबिकापुर में युवती ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी डॉक्टर पिछले 7 साल से उससे अपनी हवस की भूख मिटा रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां डॉ प्रसुन्न टोप्पो अंबिकापुर जिला अस्पताल में डॉक्टर के तौर पर पदस्थ हैं। डॉ टोप्पो पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि डॉक्टर और उसकी मुलाकात बीएड की पढ़ाई के दौरान हुई थी। मुलाकात के कुछ ही दिन बाद ही डॉक्टर और पीड़िता रिलेशनशिप में आ गए थे। पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी डॉक्टर ने रेप करने से पहले शादी करने का वादा किया था।

Exit mobile version