रायपुर। रायपुर में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए जिले में 15 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कर दी है। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए 2 DSP और 13 TI के तबादले कर दिए है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा सहित धरसींवा थाना प्रभारी नरेंद्र बंछोर को अब SP ऑफिस बुला लिया गया है। वही हाल ही में SI से TI प्रमोट हुए उमाशंकर राठौर को पंडरी थाना प्रभारी बनाया गया है। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी आदेश में कहा है कि इन अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से उनके नाम के सम्मुख दर्शायेनुसार स्थानांतरित कर नवीन पदस्थापना में पदस्थ किया जाता है।