मध्य प्रदेश के डिंडौरी में बड़ा सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 20 घायल

Chhattisgarh Crimes

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हो गए है। यह हादसा शहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट में देर रात हुआ है। जहां पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डिंडोरी कलेक्टर व एसपी मौके पर मौजूद, कलेक्टर विकास मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।

बताया जाता है कि सभी लोग सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने शहपुरा थाना इलाके के अमाही देवरी गांव से मसूरघुघरी थाना इलाके के निवास क्षेत्र में गए थे। वापसी पर बड़झर घाट उतरते समय उनकी पिकअप गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में पलट गई।

Exit mobile version