नाली में मिली शख्स की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

खैरागढ़। जिले के दिलीपपुर गांव में एक शख्स की नाली में लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत दिलीपपुर गांव में नाली में पड़ी हुई एक अधेड़ की लाश मिली. ग्रामीणों ने जैसे ही अधेड़ की लाश को देखा फ़ौरन इसकी सूचना डॉयल 112 को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक का नाम खुमान वर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ रात में शराब पी रहा था. अधिक नशे की वजह से नाली में गिर कर अकड़ने से उसकी मौत हुई होगी. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Exit mobile version