मंत्री ओपी चौधरी ने हाथों से 100 पन्नों का बजट लिख कर इतिहास रच दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार अपने साथ से खुद की हैंडराइटिंग में लिखा बजट विधानसभा में पेश किया. बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ का बजट कंप्यूटर से टाइप किया हुआ ही पेश किया जाता था, लेकिन इस बार 100 पेज का यह दस्तावेज वित्त मंत्री ने खुद ही लिखा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलेक्टर रहे अभी के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हाथों से 100 पन्नों का बजट लिख कर इतिहास रच दिया है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खरसिया सीट से चुनाव लड़ा था, मगर भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, 2023 में ओपी चौधरी एक बार फिर मैदान में उतरे और उन्हें बीजेपी ने रायगढ़ से टिकट दिया.

Exit mobile version