सचिन तेंदुलकर और युवराज समेत कई भारतीय खिलाड़ी पहुंचे रायपुर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह समेत कई भारतीय खिलाड़ी रायपुर पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स के कप्तान हैं. खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बबल जोन ले जाया गया है. सचिन और युवराज को देखने के लिए बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर समर्थक जुटे हुए है.

इसके अलावा श्रीलंका टीम के खिलाड़ी भी पहुंच गए है. कुछ देर बाद विरेंद्र सहवाग, प्रज्ञान ओझा, ब्रयान लारा और कई दिग्गज समेत वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी रायपुर पहुंचेंगे. सुबह से अब तक अलग-अलग टीम से लगभग आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी यहां पहुंच चुके हैं. सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

Exit mobile version