झांकी के दौरान पकड़ में आये कई बदमाश, किसी पास चाकू तो किसी के पास शराब की बोतल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। झांकी में चेकिंग के दौरान 20 से अधिक बदमाशों व संदिग्धों के पास अवैध रूप से रखें चाकू एवं अन्य हथियार बरामद किए गए जिन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

दरअसल गणेश विसर्जन झांकी के मद्देनजर अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा झांकी व आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों की लगातार चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से धारदार चाकू, शराब व लोहे के अन्य हथियार लेकर घूमते पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है. सभी बसमाशो का पुलिस ने फोटो भी जारी किया है.

Exit mobile version