कई जिला पंचायत सीईओ का हुआ तबादला, आशीष कर्मा बस्तर से बलौदाबाजार के डिप्टी कलेक्टर बने

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा के आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला आज राज्य सरकार ने किया है। दिवंगत महेन्द्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा को बस्तर के डिप्टी कलेक्टर से बलौदाबाजार का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वहीं कई जिलों के जिला पंचायत सीईओ भी बदले गये हैं। तुलिका प्रजापति को जिला पंचायत सीईओ कोरिया से बलरामपुर-रामानुजगंज का नया सीईओ बनाया गया है। वहीं तनुजा सलाम राजनांदगांव की जिला पंचायत सीईओ से अपर कलेक्टर सरगुजा बनाई गर्इं हैं।

वहीं तीर्थराज अग्रवाल को जांजगीर जिला पंचायत सीईओ से मुंगेली का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है। जबकि गजेन्द्र सिंह ठाकुर को बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ से जांजगीर का सीईओ और सौमिल रंजन चौबे को एडिशनल सीईओ शहरी विकास अभिकरण से वित्त विभाग का उप सचिव बनाया गया है। जबकि एडिशनल चार्ज के तौर पर उनके पास पूर्ववर्ती विभाग बना रहेगा।