नक्सलियों बीच गैंगवार शुरू, पुलिस का बड़ा दावा- जल्द खत्म होगा माओवादी संगठन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा है कि नक्सलियों के बीच अब आपसी गैंगवार शुरू हो गया है। पुलिस ने एक खास दावा यह भी किया है कि इस आपसी गैंगवार के कारण बहुत जल्द माओवादी संगठन खत्म हो जाएगा। इस संबंध में बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने एक वीडियो भी जारी किया है। बस्तर पुलिस का कहना है कि उनके पास विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि विगत 04-05 दिन पूर्व नक्सलियों ने ग्राम ईतावर के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम निवासी पेद्दाकोरमा थाना बीजापुर और गंगालूर एरिया कमेटी के डीवीसी मोड़ियम विज्जा निवासी मनकेली (थाना बीजापुर) के बीच विवाद हो गया था। माओवादी कमाण्डर दिनेश मोड़ियम एवं मोड़ियम विज्जा एक-दूसरे के ऊपर हमला करने लगे, इस घटना में मोड़ियम विज्जा मारा गया।

पुलिस के मुताबिक, दक्षिण बस्तर क्षेत्र के माओवादी संगठन में निर्दोष ग्रामीणों की हत्याओं को लेकर हो रही आपसी मतभेद में विगत 01 महिने में (सितम्बर एवं अक्टूबर) जिला बीजापुर में अपनी संगठन की 06 कैडर्स को मार डाला। जिसकी विवरण निम्नानुसार है:-

  1. डीवीसी मोड़ियम विज्जा- पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी सदस्य निवासी कमकेली जिला बीजापुर (रुपए 10 लाख ईनामी नक्सली)
  2.  लखु हेमला – माओवादी जनताना प्रभारी साकिन पीड़िया थाना गंगालूर जिला बीजापुर (रुपए 03 लाख ईनामी नक्सली)
  3. संतोष – डीएकएमएस रेंज कमेटी अध्यक्ष साकिन कावनारगट्टा जिला बीजापुर (रुपए 03 लाख ईनामी नक्सली)
  4. कमलू पुनेम- जनमिलिशिया कमाण्डर पीड़िया क्षेत्र थाना गंगालूर जिला बीजापुर (रुपए 01 लाख ईनामी नक्सली)
  5. संदीप उर्फ बुधराम कुरसम- जनमिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर साकिन सावनार जिला बीजापुर (रुपए 01 लाख ईनामी नक्सली)
  6. दसरू मण्डावी – जनताना सरकार अध्यक्ष साकिन- डोडी तुमनार जिला बीजापुर (रुपए 01 लाख ईनामी नक्सली) पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुन्दरराज पी. ने बताया कि निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की माओवादियों द्वारा की गई हत्याओं का चौतरफा विरोध के कारण से आपसी मतभेद में एक-दूसरे की हत्या करने वाले माओवादी संगठन की खात्मा बहुत जल्द होगा।
Exit mobile version