विशाखापट्टनम। माता-पिता की ओर से चुने गए युवक से एक युवती शादी करने के लिए इच्छुक नहीं थी. ऐसे में उसने अपने होने वाले पति के साथ ऐसा कुछ किया जो हर किसी को चौंका देगा. आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक, युवती ने ‘सरप्राइज डेट’ के बहाने इस युवक को मिलने के लिए बुलाया और और उसकी गर्दन पर वार दिया.
जिसके बाद गर्दन में गहरे घाव के कारण युवक को जल्दबाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, घटना विशाखापट्टनम के चूडावरम की है. राम नायडू, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) में वैज्ञानिक है. उसकी शादी अगले माह पुष्पा के साथ होनी थी.
22 वर्ष की पुष्पा स्कूल ‘ड्रापआउट’ है. उसने राम नायडू से पहले मिलने के पहले तीन चाकू खरीदे. पु्ष्पा के बुलाने पर राम जब मिलने लिए पहुचा तो युवती ने उसकी गर्दन पर वार किए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एस गौतमी ने बताया,
‘युवती का पूर्व का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.’पुष्पा ने अपने होने वाले पति को मिलने के लिए ‘सरप्राइज डेट’ के बहाने एक पहाड़ी पर मंदिर के पास बुलाया. बाद में उसने चाकू से राम के गर्दन पर वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.