बिलासपुर में शादीशुदा बीईओ ने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से की शादी

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। बिलासपुर के बिल्हा में पदस्थ शादीशुदा बीईओ ने अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। इस मामले का पता तब चल पाया था जब 4 दिन पहले युवती मुंगेली के जरहागांव थाने में बीईओ के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने पहुंची थी। उसी दौरान थाने में पहुंचकर बीईओ ने युवती से शादी का वादा किया था। इसके तहत गुरुवार को उसने तखतपुर के सतनाम समाज भवन में युवती से शादी की है। पता चला था कि बीईओ पवित्र सिंह बेदी का संबंध उस लड़की से पिछले 7 सालों से चल रहा था। जिसके बाद युवती प्रेग्नेंट भी हो गई थी। अब इस मामले में शिक्षा विभाग ने बीईओ के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं।

दरअसल, 4 दिन पहले मुंगेली की फुलवारी गांव की एक 23 साल की लड़की पुलिस थाने पहुंची थी। युवती ने दावा किया था कि पवित्र सिंह बेदी ने मेरा रेप किया है। मैं अब 6 महीने की प्रेग्नेंट हूं। उसकी पत्नी ने मेरे साथ मारपीट की है। पवित्र सिंह ने मुझ से शादी का वादा किया मगर अब मुकर गया है। मैं चाहती हूं कि पुलिस उसे गिरफ्तार करे। युवती की शिकायत लेकर पुलिस ने जांच में पाया कि BEO का इस लड़की से रिश्ता तब से था जब युवती नाबालिग थी। 7 सालों से दोनों के बीच संबंध था। पवित्र सिंह बेदी भी फुलवारी का ही रहने वाला है।

पूरे घटनाक्रम की खबर लगते ही BEO हड़बड़ा कर जरहागांव पुलिस स्टेशन पहुंचा था। यहां गर्लफ्रेंड और परिवार के लोगों के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा। आखिर में अफसर ने परिवार वालों को भी समझाया और प्रेमिका को भी। पवित्र सिंह ने थाने में पुलिस के सामने लिखित में आश्वासन दिया था कि वो अपनी प्रेमिका से शादी करेगा। इसके बाद पुलिस ने पवित्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया था।

बीवी ने दी रजामंदी

शादी को लेकर सतनाम सत्संग समिति के अध्यक्ष चोवादास खाण्डेकर और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि पवित्र सिंह बेदी की पत्नी सुधा कौर से शादी को लेकर चर्चा की गई थी। जिसमें सुधा ने अपने पति पवित्र सिंह को दूसरी शादी करने की अनुमति दे दी है। खाण्डेकर ने बताया कि पवित्र सिंह बेदी की संतान नहीं होने के कारण उसकी पत्नी ने दूसरी शादी की सहमति दी है और तीनों की सहमति के बाद ही समिति ने वैवाहिक रस्मों को पूरा कराया है।

Exit mobile version