बोलेरो और ऑटो के बीच ज़बरदस्त टक्कर, 7 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जिले दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आई है. बोरगांव में बोलेरो और ऑटो में भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में 7लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के जख्मी होने की खबर है.

मिली जानकारी के मुताबिक एक ऑटो में 12 लोग सवार थे. इसके अलावा दर्जन भर से ज्यादा लोगों को फरसगांव अस्पताल भेजा गया है. मौके में पुलिस की टीम मौजदू है. स्कॉर्पियो और ऑटो की भिड़ंत में सात की मौक़े पर मौत हो गई जबकि 6 की हालत बेहद नाज़ुक है। हादसा अब से कुछ देर पहले हुआ है। घायलों को फरसगाँव अस्पताल दाखिल कराया गया है।

घायल और मृतक सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं जो कि गोडना गाँव में एक पारिवारिक शोक में शामिल होकर लौट रहे थे। ये सभी पांडयान गाँव के निवासी हैं। घटना को लेकर बताया गया है कि, सामने से तेज रफ़्तार हाईवा आ रही थी जिससे बचने के लिए स्कॉर्पियो तेज़ी से किनारे ले जाई गई और सीधे ऑटो से जा टकराई।