निजीकरण के विरोध में युवाओं का जबरदस्त प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी से लगे सेजबहार युवा कांग्रेस के तत्वधान में देश में निजी करण के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व रायपुर ग्रामीण विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता शिवम तिवारी और देवेंद्र टंडन ने की। इस दौरान युवाओं ने 2 किलोमीटर पैदल मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार से निजी करण बंद करने की अपील की।

प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा के निर्देश पर अभिजीत तिवारी प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस, आशीष चंद्राकर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे युवाओं का हौसला अफजाई की। तथा नारेबाजी में युवाओं का साथ दिया। सैकड़ों युवा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मोदी का पुतला दहन किया।

प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने रेल, तेल, भेल, सेल, हाईवे, टैलीकाम, सड़क, के निजीकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अमन सतनामी, तोसकुमार, सुरेंद्र टंडन, हेमराज टंडन, गणेश साहू, हर्ष भारती, जिमितेश भारती, उपेंद्र महेश्वर, यमन कुर्रे, शिवा, ललित, अरमान खान, संजू, देवेंद्र साहू, प्रेम शर्मा, प्रिंस, दिनेश, आजाद, अजय जांगड़े सहित कई लोग उपस्थित थे।