रिलायबल इंजीनियरिंग कंपनी और रायपुर पाइप सेंटर में लगी भीषण आग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। संजय गांधी चौक स्थित रिलायबल इंजीनियरिंग कंपनी और रायपुर पाइप सेंटर में भीषण आग लगी है. जनप्रतिनिधि, फैक्ट्री मालिक और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक दमकल के पास 2 से अधिक वाहनों की व्यवस्था नहीं है, जिससे आग बुझाने में दिक्कत आ रही है.

जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड स्थित रायपुर पाइप सेंटर में भीषण आग लगी है. दुकान के तीसरे माले के गोदाम में लगी आग भयावह रूप धारण कर ली है. आस-पास के इलाके को खाली कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटाखों की चिंगारी के कारण आग लगी है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है. सिर्फ आशंकाएं जताई जा रही है.

गणेश उत्सव के चलते लोगों की भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल है. दमकल की टीम और गंज थाना पुलिस मौके पर मौजूद है. दमकल की 2 गाड़िया आग बुझाने में जुटी हैं।

Exit mobile version