मावा असली है या नकली, ऐसे करें पहचान, त्योहार के मौसम में खाए शुद्ध मिठाई

Chhattisgarh Crimes

कुछ दिनों बाद रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। इसके बाद जन्माष्टमी औऱ गणेशोत्सव भी आएंगे। यानी त्योहारों का मौसम आ रहा है। ऐसे में आप जमकर मिठाई खाएंगे। लेकिन अधिकतर मिठाइयां खोए यानी मावा से बनती है। आप घर पर भी मिठाई बनाना चाहें या बाजार से लाएं, आपको नकली मावा से बचना होगा।

यूं भी इस मौसम में सबसे ज्‍यादा चिंता नकली मिठाई को लेकर होती है। इस सीजन में मिठाई की डिमांड इतनी ज्यादा होती है कि कुछ लोग इसका फायदा उठाते हुए मिलावटी खोए या मावे से बनी मिठाई बेचना शुरू कर देते हैं।

ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप खोआ या मावा की क्वालिटी और उसके असली नकली होने की पहचान कर सकते हैं।

  • मावा के जरा से टुकड़े को लेकर अपने अंगूठे पर रगड़ें। अगर इसमें घी की महक आए तो समझ लीजिए खोआ शुद्ध है।
  • खोए में थोड़ी चीनी डालकर गरम करें। अगर गरम करने पर यह पानी छोड़े तो समझ लीजिए खोआ नकली है।
  • हाथों की मदद से खोए की एक गोली बनाएं। अगर ये गोली बनने की बजाए फटने लगे तो समझें कि खोआ नकली है।
  • खोआ खाकर भी असली-नकली की पहचान कर सकते हैं। अगर मावा खाते वक्त में मुंह में चिपचिपाहट महसूस हो रही है तो वो या तो सिंथेटिक है या खराब हो चुका है।
  • असली और ताजे खोए का टेस्ट कच्चे दूध जैसा आता है।