महासमुंद। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत “मोर जमीन मोर मकान” अंतर्गत विभिन्न वार्डों के 29 हितग्राहियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने भवन निर्माण अनुज्ञा एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया है।
केन्द्र सरकार द्वारा शहरी सीमा में सभी को कच्चे मकान के बदले पक्के मकान बनाने की “मोर जमीन मोर मकान” योजना के तहत शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने अलग अलग वार्डों में रहने वाले 29 पात्र हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा और स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 2022 तक कच्चे मकान के बजाए पक्का मकान बनाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन वैश्विक महामारी के कारण मार्च 2020 से निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी। उन्होंने कहा कोविड-19 के कारण लोगों के जीवन स्तर के साथ ही साथ विकास कार्य भी एक साल पिछड़ गया है।
उन्होंने बताया कि लंबे समय के बाद स्थिति सामान्य होने पर पुनः भवन निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर सभापति रिंकू चंद्राकर, महेन्द्र सिका, संतोष यादव, अभियंता लोक रंजन साहू, नौशाद बक्श सहित हितग्राही गण उपस्थित थे।