बंद कमरे में मिली मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की लाश, शरीर पर नहीं थे कपड़े

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने प्रोफेसर की लाश बंद कमरे से बरामद किया। हत्या या आत्महत्या इसे लेकर रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस दोनों पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक प्रोफेसर का नाम प्रसन्न गुप्ता बताया जा रहा है। वह मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजिकल विभाग प्रोफेसर था। बंद कमरे में प्रोफेसर की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बिना कपड़ों के प्रोफेसर की लाश बरामद की है।

इस मामले में पुलिस भी कुछ भी बोलने से बच रही है। कहा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसके कारण केस उलझ गया है।