विश्व आदिवासी दिवस के तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकासखण्ड संघ महासमुन्द एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी के संबंध में बीटीआई रोड स्थित बूढ़ादेव भवन महासमुन्द में बैठक रखी गई।

उक्त बैठक में बूढ़ादेव परिसर बी.टी.आई.रोड महासमुन्द में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ‘आदिवासी समाज कल आज और कल’ विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए सगाजनों साथियों का सम्मान किया जायेगा। सहायक प्राध्यापक में चयनित हुए समाज के प्रतिभावान युवा साथियों का सम्मान। दिवंगत हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी जावेगी। समाज के उत्थान में कार्य करने वाले अधिकारी /कर्मचारी साथियों का सम्मान किया जायेगा। आदिवासी समाज “कल आज और कल”विषय पर परिचर्चा होगा।

साथ ही सांकृतिक कार्यक्रम भी शासन/ प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन कोविड – 19 के सुरक्षात्मक बिन्दुओं का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित की जावेगी। तैयारी बैठक में पी.एल.सिदार (अधीक्षण अभियंता सीएसईबी) – संरक्षक जनजाति शास.सेवक वि.संघ जिलाध्यक्ष एस.पी.ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष एम.एल.ध्रुव,महासचिव – शिवकुमार ध्रुव, सहदेव ध्रुव पूर्व जिलाध्यक्ष, बी.एस.नेताम,महेश ध्रुव रामानंद ध्रुव,बसंत कंडरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।