तटबंध निर्माण को लेकर ग्राम नांगाबुड़ा के ग्रामीणों कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। ग्राम नागाबुड़ा में नाला सरकार द्वारा जो नाला का निर्माण किया गया , जो अत्याधिक बारिश के चलते व बाढ़ से उसका तटबंध पुरी तरह से टुट गया है जिससे बाढ़ का पानी किसानों के खेतों में आने की वजह से पुरी फसल बर्बाद हो चुकी है वही नाला के पानी के साथ रेत के आने से भी खेतों में पूरी तरह से रेत ही रेत हो गया है।

नाला में निर्मित तटबंध के टुट जाने से किसानों का फसल का नुकसान हो गया है और फसल पुरी तरह से बर्बाद हो चुका है , भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो तथा बाढ़ का पानी नाला से होते हुए खेतों में ना आये तथा फसल को नुकसान से बचाने के लिए नाला के टुटे हुए हिस्से को पुनः निमार्ण करना अतिआवश्यक हैं ।

जिसमे नाला का तटबंध दो जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसका पहला भाग तेलईबुड़ा जो 100 मीटर से 150 मीटर तक तटबंध पुरी तरह से टुट चुका है जिससे बाढ़ का पानी खेतों में प्रवेश कर फसलों को बरबाद कर रहा है , जिसमें तटबंध का निर्माण करना अति आवश्यक है । इन समस्याओं को लेकर तटबंध निर्माण कराने की मांग किया गया।