महासमुंद से किराना खरीदने आए व्यापारी को चाकू मारकर लूट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में महासमुंद से किराना खरीदने आये मिक्चर नमकीन व्यापारी को 2 बदमाशों द्वारा चाकू मारकर लूट करने की घटना सामने आयी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद निवासी नरेश मोरयानी अपने मिक्चर नमकीन के व्यवसाय हेतु किराना सामान खरीदने करने डूमरतराई थोक मार्केट आये थे जहां से वापस लौटते वक्त कोबोटा ट्रेक्टर शोरूम के सामने 2 अज्ञात बदमाशों द्वारा नरेश की एक्टिव रोक विवाद करते हुए पहले जांघ पर चाकू मारा और फिर नगदी से भरे बैग को लूटकर भाग निकले। नरेश ने बताया कि जाते-जाते बदमाश उसकी एक्टिवा की चाबी भी लेकर भाग निकले जिसके बाद नरेश ने अपने परिचित के साथ थाना पहुँच पूरे मामले की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। नरेश ने आरोपियों को नीली रंग की एक्टिवा में आना बताया है।

Exit mobile version