प्रभारी मंत्री व राजिम विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले के दौरे मे पहुँचे प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री ताम्राध्वज् साहू के साथ समीक्षा बैठक मे सम्मिलित हुए। बैठक मे उन्होंने सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की प्रमुख योजनाओ मे से एक नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना का क्रियानवन जिले मे प्रमुखता से किया जाए। साथ ही समीक्षा बैठक मे उन्होंने ग्राम बेलटुकरी मे लोक निर्माण विभाग के देखरेख मे बन रहे शासकीय हाई स्कूल के भवन निर्माण में सामने आ रही अनियमितता के संबंध मे संबंधित विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देकर कहा की इस तरह की शिकायत आने से शासन की छवि खराब होती है। इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को जल्द से जल्द शिकायतों के निराकरण करने का निर्देश दिया। बैठक में विधायक अमितेश शुक्ल ने जोर देकर कहा की प्रमुख विभागों मे हो रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाय। श्री शुक्ल ने राजिम मे होने वाले पुन्नी मेले मे 15 दिन शराबबंदी करने के सुझाव को जल्द से जल्द अमल मे लाने के लिए कहा गरियाबंद जिले मे बन रहे गौठानों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने अधिकारियों को निर्देश दिया।