लापता युवक की तीन साल पहले ही हो गई थी हत्या

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना अंतगर्त मल्हार चौकी क्षेत्र के एक युवक बीते तीन साल से रहस्यमय ढंग से लपाता हो गया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन युवक का पता नहीं चला जिसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मल्हार चौकी पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही थी। मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी में 3 साल पहले गायब हुए युवक के मामले में खुलासा हो गया है। 3 साल पहले गायब हुए युवक की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसकी लाश को दफना दिया था। संदेहियों की निशानदेही पर अब लाश को खोजा जा रहा है।

दरअसल, मल्हार का रहने वाला विकास कुमार केवर्त 3 साल पहले लापता हुआ था. पुलिस की पूछताछ में 2 नाबालिगों ने घटना की जानकारी दी थी। जिसके मुताबिक 4 लोगों ने मिलकर युवक की हत्या की थी। साल 2020 में धनतेरस के दिन उसकी हत्या हुई थी। जानकारी के मुताबिक रस्सी से गला घोंटकर युवक का मर्डर किया गया था। इसके बाद मामले को छिपाने के लिए हथनी नाम के तालाब के पास खेत में शव को दफना दिया गया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

Exit mobile version