PMGSY में हो रहा केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग, भाजपा के RTI प्रकोष्ठ की जॉच की मांग

Chhattisgarh Crimes

शिखादास/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

पिथौरा। छत्तीसगढ़ राज्य में केंद्रीय योजनाओं में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण बसना विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा विकासखंड पिथौरा के ग्राम जम्हर का है। यहां पर प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना में एक खेत से दूसरे खेत में पानी पहुचाने के लिए मूढ़ीपार से जम्हर तक 1 करोड़ 15 लाख की लागत की पुल बनाई गई है। भाजपा सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के ज़िला कार्यकारणी सदस्य अजय खरे ने उपरोक्त पुल निर्माण की जॉच की मांग करते हुए इसमें राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

Chhattisgarh Crimes

भाजपा सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के द्वारा सूचना अधिकार का प्रयोग करते हुए लिखित में जानकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जिला कार्यालय से प्राप्त किया। उक्त जानकारी में बताया गया है कि HFL 9 फ़ीट बाढ़ का पानी नाले से जाता है जबकि पिछले 50 – 60 सालों में कभी भी इतना पानी आया ही नही! पूर्व में वन विभाग द्वारा इसी नाले पर रपटा (छोटी स्लैब वाली पुल)निर्माण किया गया था,जो कि पर्याप्त था।

Chhattisgarh Crimes

प्राकृतिक रूप से आने वाले पानी की मात्रा बरसात में केवल न के बराबर होती है जो सुख जाती है यदि ज्यादा बाढ़ का बहाव होता तो लोग खेत पर फ़सल कैसे ले पाते। HFL अधिक से अधिक 1 से 2 फ़ीट रहा है पिछले 50-60 सालों में । यहाँ पर रिपेयरिंग या ढोल बड़ा पाईप डालकर भी कार्य किया जा सकता था जिसमे अधिकतम 5 लाख रुपए का खर्च आता । भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ के ज़िला कार्यकरणी सदस्य अजय खरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जम्हर में कोई देखने वाला नही इसलिए अधिकारीगण मनमानी करते हुए एक खेत से दूसरे खेत मे पानी पहुचाने 1 करोड़ की राशि का चूना शासन को लगाया है,जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी ही चाहिए।