विधायक बृहस्पत सिंह ने डिप्टी कलेक्टर से किया जमकर गाली-गलौज, दी मां-बहन की गालियां

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर। कांग्रेस के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। विधायक बृहस्पत सिंह ने अपने जिले के एक डिप्टी कलेक्टर के साथ फोन पर अश्लील गाली-गलौज की है। जूते मारने की बात भी कही है। डिप्टी कलेक्टर ने इसकी शिकायत कलेक्टर और एसडीएम से की है। कथित वायरल ऑडियो में विधायक अपील अवधि में जमीन पट्टे को जारी करने पर डिप्टी कलेक्टर को जमकर गाली दे रहे हैं।

डिप्टी कलेक्टर सफाई दे रहा है कि स्टे नहीं होने की वजह से उन्होंने पट्टा जारी किया है। लेकिन विधायक उनकी एक भी न सुनते हुए मां की गाली बक रहे हैं। विधायक ने डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल कुमार रजक को मछली पालन के लिए पट्टा वितरण के एक मामले में बातचीत के लिए कॉल किया। विधायक बृहस्पति सिंह ने कॉल तब किया, जब डिप्टी कलेक्टर रजक दफ्तर से लौटने के बाद उपचार कराने फीजियोथेरेपी सेंटर पहुंचे थे।

मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर ने माननीय का कॉल उठाया, कुछ देर बातें की, लेकिन बातों ही बातों में विधायक बृहस्पति सिंह गाली-गलौज करने लगे।

इस बार विधायक के बोल इतने बिगड़ गए कि उन्होंने बलरामपुर के डिप्टी कलक्टर प्रफुल्ल कुमार रजक को मां-बहन की गालियां देते हुए जूता मारने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि बड़ा डिप्टी कलक्टर बन रहा है।

Exit mobile version