बैकुंठपुर। भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद मशहूर सरगुजिहा गीत हमर पारा तुहर पारा पर थिरकते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह किसी परिचित के विवाह कार्यक्रम के दौरान आयोजित गीत समारोह का नजारा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो विधायक गुलाब कमरो के विधानसभा क्षेत्र के घूटरा गाँव का है जहाँ वे शादी समारोह में शामिल होने पहुँचे थे।विधायक गुलाब कमरो सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं।
मंच पर नाचते थिरकते विधायक गुलाब कमरो को देख वीडियो में कोई समर्थक नोट उड़ाते भी नजर आ रहा है। गीत की शुरूआत में विधायक कमरो गायक के साथ थिरकते दिखते हैं तो कुछ देर बाद मंच पर मौजुद महिला कलाकार के साथ थिरकते दिख रहे हैं।