सिंहदेव के इस्तीफे पर विधायकों ने जताई आपत्ति कहा – इस्तीफे का आधार गलत, सरकार ने किए बेहतर काम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राष्ट्रपति चुनाव और विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के एक विभाग से दिए गए इस्तीफे के मामले की गूंज रही. इस बैठक में ज्यादातर विधायकों ने सिंहदेव के इस्तीफे पर आपत्ति जताते हुए सवाल उठाया है. विधायकों ने कहा कि इस्तीफे में जिन बिंदुओं को उठाया गया है, उन पर सरकार ने काम किया है. इसे आधार बनाने से विधायक आहत हैं.

adrotate banner=”10″]

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि पंचायत मंत्री का मामला बहुत बड़ा मामला है. अधिकांश विधायकों ने आपत्ति जताई है. विधायक अपने आप को आहत समझ रहे हैं. पीएल पुनिया हमारे हाई कमान के प्रतिनिधि हैं, उनके सामने बात रखी गई है. अब क्या फैसला लिया जाएगा, ये हाईकमान के ऊपर है. बहुत ही जल्दी सम्मान जनक फैसला लिया जाएगा. विधायक बृहस्पत सिंह ने बताया कि बैठक में राष्ट्रपति चुनाव और विधानसभा सत्र की तैयारी के साथ पंचायत मंत्री के इस्तीफे को लेकर चर्चा हुई. सभी विधायकों ने अपनी राय रखी. जो भी फैसला करना है वह हाईकमान करेगा.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि निश्चित रूप से पंचायत मंत्री का मामला बड़ा मामला है. महाराज साहब ने जिस तरह से पत्र लिखा है कांग्रेस के अधिकांश विधायकों ने इस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है. इस्तीफा पत्र में टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग छोड़ने की बात कही है, उन्होंने जिन बिंदुओं का उल्लेख किया है उसमें सरकार ने काम किया है इसलिए सभी विधायक आहत हैं. सभी विधायकों ने पीएल पुनिया के समक्ष अपनी बातें रखीं. अब फैसला हाईकमान के हाथों में है.

Exit mobile version