मैनपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें प्रत्येक परिवार को 100 दिन का कार्य 1 वर्ष में दिया जाता है। यह कार्य बीते वर्ष जब वैश्विक महामारी कोरोना 19 का कहर पूरे विश्व में रहा और भारत में भी इस बीमारी के कारण बहुत से राज्यों में आर्थिक मंदी का दौर चला लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में इस कोरोना काल के विषम परिस्थितियों में भी महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से यहां के मजदूरों को व्यापक स्तर में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बहुत से रोजगार मूलक कार्य हुआ जिससे छत्तीसगढ़ राज्य में आर्थिक मंदी जैसे समस्या का सामना ग्रामीण लोगों को नहीं करना पड़ा।
यह योजना ग्रामीण मजदूरों के लिए वरदान साबित हुआ है तथा इस कार्य को करने वाले मजदूरों को पहले ₹193 मजदूरी दर दिया जाता था इस वर्ष केन्द्र सरकार द्वारा ₹11 का बढ़ोतरी किया गया जिससे अभी ₹204 मिलेगा सरकार के इस निर्णय को गरियाबंद जिला के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह क्षत्रिय ने स्वागत करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया है इस योजना के तहत ग्रामीण अंचल के किसानों के भूमि सुधार ,नाला बधान ,चेक डैम ,तटबंध निर्माण ,नया तालाब निर्माण तालाब गहरीकरण एवं अधोसंरचना निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साथ-साथ गांव का विकास करने में मील का पत्थर साबित हुआ है।