मोदी ने यूपी की लाखों महिलाओं को दी बड़ी सौगात

Chhattisgarh Crimes

प्रयागराज। यूपी के संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की लाखों महिलाओं को बड़ी सौगात दी। मोदी ने मंगलवार को स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में 1,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इससे एसएचजी की 16 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों के खातों में 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी ट्रांसफर की जाएगी। मोदी ने परेड ग्राउंड में लाखों महिलाओं को संबोधित भी किया।

नारी शक्ति, देश शक्ति थीम पर आयोजित कार्यक्रम से आधी आबादी के वोटबैंक पर भी नजर रही। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के महिला और कन्या के कल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं के बारे में कई बातें की। पीएम मोदी ने जिक्र किया कि महिलाओं के कल्याण के बिना समाज का कल्याण संभव नहीं है। पीएम मोदी घर में जल, सिलेंडर, सैनेटरी पैड, आयुष्मान योजनाओं समेत कई बातों का जिक्र करके महिलाओं को बताने की कोशिश में दिखे कि बीजेपी सरकार महिलाओं-बेटियों की लिए सोचती है। माताओं-बहनों को सशक्त करने की दिशा में काम करती है।

पीएम मोदी ने महिलाओं से जुड़े कई फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई गई। बेटियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से 21 साल करने का फैसला लिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब प्रदेश की महिलाएं और बेटियां सड़क पर निकलने से डरती थीं। आज योगी सरकार में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बेटियों को एनडीए में पढ़ने को मंजूरी दी गई है। बीजेपी की सरकार में बेटियों का मंगल हो रहा है।