रायपुर. छत्तीसगढ़ में रंगों के त्योहार होली के लिए बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। मार्केट में खरीददारों की भीड़ जुटने लगी है। मार्केट में तीर-कमान, टैंक और छोटा भीम वाली पिचकारी के बीच मोदी का मुखौटा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
इस बार होली पर स्वदेशी उत्पादों की डिमांड है। फूल और सब्जियों से बने गुलाल को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं चाइनीज पिचकारी दुकानों पर कम दिखाई दे रही हैं। उनका कहना है कि केमिकल युक्त रंगों से हर्बल उत्पाद ज्यादा बेहतर हैं। युवक-युवतियों में होली ड्रेस की डिमांड ज्यादा है।
कारोबारी कैलाश गुप्ता का कहना है कि इस बार की होली काफी खास है। बाजारों में स्वदेशी सामान ही बिक रहे हैं। राम मंदिर बनने के बाद बच्चे और युवा धार्मिक तरीके से होली पर्व मनाने की तैयारी में है। वहीं, लोकसभा चुनाव के चलते मोदी मुखौटे की ज्यादा खरीदारी हो रही है।
10 रुपए से लेकर 2 हजार तक की पिचकारी
व्यापारियों ने बताया कि मार्केट में 10 रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक की पिचकारी है। दुकानों में इस बार होली ड्रेस की भी डिमांड बढ़ गई है। मुखौटा, रंग-बिरंगे बाल के साथ ही हर्बल रंग और गुलालों की खूब बिक्री हो रही है।
पूजा में करें इन सामग्री का उपयोग
24 मार्च को होलिका के बाद 25 मार्च को होली खेली जाएगी। होलिका दहन के दौरान एक लोटा जल, कुमकुम, हार-फूल, चावल, लाल धागा, मिठाई, गुलाल, नारियल व अन्य पूजन सामग्री का उपयोग किया जाना उचित होता है। साथ ही नई फसल की बालियां, गोबर से बनी शुभ चीजें भी रखें। सभी पूजन सामग्रियां होलिका में अर्पित करना चाहिए।
होली ड्रेस, सफेद कुर्ता की भी डिमांड
होली में सफेद रंग के कपड़े पहनकर रंग-गुलाल खेलने पर इस पर लगा रंग निखर के सामने आता है। ऐसे में सफेद कुर्ता पहनकर होली खेलना भी लोग काफी पसंद करते हैं। इसी वजह से इन दिनों होली बाजार से हटकर कपड़ा बाजार में सफेद रंग के कुर्ते की डिमांड बढ़ गई है। दुकानदार भी इन बातों को ध्यान में रखते हुए सफेद कुर्ते का स्टाक कर रहे हैं। बाजार में ये 250 रुपये से लेकर 500 रुपये या उससे ज्यादा कीमत पर उपलब्ध हैं।