छेड़छाड का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग सात किलोमीटर दुर ग्राम कुकरीमाल की विवाहित महिला ने 3 सितम्बर को अपने पति के साथ मैनपुर थाना में आकर रिर्पोट दर्ज करवाया है कि उनके एक रिश्तेदार विजेन्द्र कुमार सोरी द्वारा 25 अगस्त से 29 अगस्त के मध्य आवेदिका को बेईज्जत करने की नियत से छेडछाड कर गाली गलौच किया है।

आवेदन के अवलोकन पर आरोपी विजेन्द्र कुमार सोरी पिता प्रेमसिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम कुकरीमाल जिडार निवासी के खिलाफ मैनपुर पुलिस ने धारा 354,354 (क) 457,294 मामला कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था।आरोपी की पुलिस द्वारा पतासाजी कर ग्राम कुकरीमाल जिडार में ही उसके घर में दबिश देकर पकड़ागया। पुलिस की पूछताछ मे आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।